छतरपुर (मध्य प्रदेश), 13 अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक महिला और उसकी 10 महीने की बेटी की कुएं में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बमीठा थाना क्षेत्र के झमटुली गांव में सोमवार शाम को हुई।
नायब तहसीलदार इंद्रकुमार गौतम ने बताया कि पूर्णिमा (26) खेत में काम कर रही थी और उसकी बेटी पास में ही खेल रही थी तभी बच्ची कुएं में गिर गई और उसे बचाने के लिए महिला ने भी कुएं में छलांग लगा दी।
उन्होंने बताया कि जब महिला का पति खेत पर आया तो उसने देखा कि बच्ची का शव कुएं में तैर रहा है।
अधिकारी ने बताया कि राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (एसडीईआरएफ) की एक टीम ने मंगलवार सुबह महिला का शव कुएं से बाहर निकाला।
उन्होंने बताया कि बमीठा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
भाषा सं दिमो नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)