नई दिल्ली। देश में कुल 20 करोड़ वॉट्सएप यूजर्स के लिए वॉट्सऐप प्रमुख ने पेमेंट सेवा की शुरुआत करने आरबीआई से औपचारिक अनुमति मांगी है।मैसेजिंग ऐप ने करीब दस लाख यूजर्स के साथ पेमेंट सेवा की टेस्टिंग शुरू की थी। हालांकि उसके कई महीने बीत जाने पर भी उसे यह सेवा शुरू करने के लिए उसे नियामक से मंजूरी नहीं मिली है। लोकप्रिय ऐप करीब दो साल से पेमेंट सुविधा की अपनी योजना को लेकर सरकार से संपर्क में है।
पढ़ें- नौसेना करेगा सेलर के 900 पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका
वहीं उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी गूगल अपनी भुगतान सेवाओं को आगे बढ़ा चुकी है. वॉट्सऐप वर्तमान में प्रायोगिक आधार पर भुगतान सेवाओं का संचालन कर रही है। कंपनी के प्रमुख क्रिस डेनियल ने अब आरबीआई को पत्र लिखकर देश में सभी यूजर्स को भुगतान सेवा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए औपचारिक अनुमति देने का आग्रह किया है।
पढ़ें- NHAI करेगा फाइनेंस प्रोफेशनल की भर्ती, बीकॉम पास कर सकते हैं आवेदन
पांच नवंबर को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि वॉट्सऐप के साझीदार बैंकों ने भी औपचारिक अनुमति के लिए पत्र लिखा है। वॉट्सऐप के एक प्रवक्ता ने संपर्क किये जाने पर बताया, ‘आज के समय में भारत में करीब दस लाख लोगों पर वॉट्सऐप भुगतान सेवाओं का परीक्षण किया जा रहा है. लोगों की प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक है और लोग संदेश की तरह सामान्य और सुरक्षित तरीके से रुपये भेजने की सुविधा का लाभ भी ले रहे हैं.’