Police Constable Bharti 2024: 12वीं पास युवाओं के लिए पुलिस कांस्टेबल की नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 2000 पदों पर हो रही भर्ती, फटाफट कर लें आवेदन

Uttarakhand Police Constable Bharti 2024: 12वीं पास युवाओं के लिए पुलिस कांस्टेबल की नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

  •  
  • Publish Date - November 8, 2024 / 08:25 PM IST,
    Updated On - November 8, 2024 / 08:25 PM IST

Uttarakhand Police Constable Bharti 2024: अगर आप भी 12वीं पास हैं और पुलिस कांस्टेबल की नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर तय की गई है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UKSSSC के आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Read More: Teachers Recruitment 2024 Notification: B.Ed पास युवाओं के लिए गोल्डन चांस.. यहां 13000 से अधिक सहायक शिक्षक के पद पर निकली वैकेंसी

कुल कितने पदों पर होगी भर्ती

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों  के लिए आवेदन मांगा है। इस भर्ती में समूह ग के तहत पुलिस विभाग में 1600 और पीएसी/आईआरबी में 400 रिक्त पदों पर नियुक्ति होगी।  लिखित परीक्षा की अंतरिम तिथि 15 जून 2015 तय की गई है। लिखित परीक्षा की अंतरिम तिथि 15 जून 2015 तय की गई है।

उम्मीदवार की आयु सीमा 

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 22 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से होगी। उत्तराखंड के एससी, एसटी, ओबीसी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी।

उम्मीदवार की योग्यता 

यूकेएसएसएससी द्वारा निकाले गए पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाला उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए।

कदकाठी

लंबाई

  • सामान्य, ओबीसी और एससी – 165 सेमी।
  • पर्वतीय क्षेत्र के लिए – 160 सेमी
  • एसटी के लिए – 157.50 सेमी।

सीना

  • सामान्य, ओबीसी और एससी – बिना फुलाए – 78.8 सेमी। फुलाकर – 83.8 सेमी
  • पर्वतीय क्षेत्र व एसटी के लिए – बिना फुलाए – 76.3 सेमी। फुलाकर – 81.3 सेमी (5 सेमी का फुलाव अनिवार्य है)।

कितनी मिलेगी सैलरी

वेतनमान – 21700-69100 (लेवल-3)

कैसे होगा चयन 

इन पदों पर उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, पीईटी पीएसटी के जरिए होगा। चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। प्रथम चरण में अर्हकारी शारीरिक मानक परीक्षा होगी। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। द्वितीय चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा होगी। वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में होगी।

फिजिकल टेस्ट – दौड़- 20 मिनट में 3 किलोमीटर (पुरुष), 16 सेकंड में 40 मीटर (महिला)

लंबी कूद- 13 फीट (पुरुष) 3 मौके में, 8 फीट 3 मौके में (महिला)

आवेदन फीस
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) में पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को अनारक्षित – 300 रुपये, उत्तराखंड के एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस – 150 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो