UPSC free coaching: जामिया मिलिया इस्लामिया की रेसिडेंशियल कोचिंग एकेडमी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गई है। जो कैंडिडेट्स यहां यूपीएससी की फ्री कोचिंग के लिए इनरोल कराना चाहते हैं, वे बताए गए पैटर्न में अप्लाई कर सकते हैं। इस फ्री कोचिंग का फायदा उठाने के लिए कैंडिडेट्स को जेएमाई द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी।
UPSC free coaching: जेएमआई की फ्री यूपीएससी कोचिंग के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनका ग्रेजुएशन पूरा हो गया है। इसके साथ ही ये फ्री रेजिडेंशियल कोचिंग माइनॉरिटी, एससी, एसटी और महिला कैंडिडेट्स के लिए है। उम्मीदवार यूपीएससी एस्पिरेंट्स जेएमआई आरसीए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
UPSC free coaching: जेएमआई की रेसिडेंशियल कोचिंग एकेडमी के लिए फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन भरा जाएगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को जेएमआई की वेबसाइट jmicoe.in पर जाना होगा। इस फ्री कोचिंग के लिए आवेदन 20 अप्रैल से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 मई 2023 है। कैंडिडेट्स अपने फॉर्म 27 से 29 मई 2023 के बीच में एडिट कर सकते हैं।
UPSC free coaching: इस फ्री कोचिंग में इनरोल कराने के लिए एंट्रेंस एग्जाम 11 जून 2023 को होगा। इस परीक्षा का रिजल्ट 10 जुलाई 2023 को आएगा। एंट्रेंस एग्जाम के लिए देशभर के इन शहरों में दस सेंटर बनेंगे। इन शहरों को नाम हैं – दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, मुंबई, लखनऊ, गुवाहाटी, पटना, बेंगलुरु और मलप्पुरम (केरल)
UPSC free coaching: यह परीक्षा दो भागों में होगी। एक है जनरल स्टडीज और दूसरा Essay राइटिंग। एग्जाम की ड्यूरेशन तीन घंटे होगी जिसमें 2 घंटे जीएस का पेपर और एक घंटे निबंध का पेपर होगा। इसकी भाषा हिंदी, इंग्लिश और उर्दू होगी। जीएस का पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होगा और दस से बारह बजे के बीच आयोजित होगा। Essay का पेपर बारह से एक के बीच लिया जाएगा। एग्जाम के बाद कैंडिडेट्स का इंटरव्यू होगा और अंत में रिजल्ट जारी होने के बाद 11 अगस्त से क्लासेस शुरू हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें- MPPSC ने किया तारीख का ऐलान, इस दिन होगा इंटरव्यू, 13 दिन तक चलेगी साक्षात्कार की प्रक्रिया
ये भी पढ़ें- बिजली विभाग के लिए कैबिनेट का बड़ा फैसला, लाइन मैन को जोखिम भत्ता देने का ऐलान
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform:
Work From Home Jobs in India: घर बैठे ही महीने…
22 hours ago