UPPSC PCS Mains Exam 2023: यूपीपीएसी की फाइनल लिस्ट जारी,

UPPSC PCS Mains Exam 2023 यूपीपीएसी पीसीएस की फाइनल लिस्ट जारी, यहां जाने किसी दिन होगा कौन सा पेपर

Edited By :  
Modified Date: September 26, 2023 / 05:52 PM IST
,
Published Date: September 26, 2023 5:52 pm IST

UPPSC PCS Mains Exam 2023: यूपीपीएसी  पीसीएस मेंस 2023 की परीक्षा आज 27 सितंबर से 29 सितंबर के बीच आयोजित होगी। यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मेंस परीक्षा को लेकर फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है।

यह भी पढ़ेंः Lucknow News: यूपी ATS की बड़ी कार्रवाई, ISI जासूस को किया गिरफ्तार, बड़ी साजिश की फिराक में था आतंकवादी 

आयोग द्वारा जारी फाइनल लिस्ट के मुताबिक 26 सितंबर को पहली पाली में जनरल हिंदी की परीक्षा होनी है तो दूसरी पाली में पाली में निबंध का प्रश्न पत्र आयोजित किया जाएगा। 27 सितंबर को पहली पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र और द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र होगा। आपको बता दें कि पीसीएस मेंस 2023 परीक्षा में 4852 अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। जिसमें आयोग ने प्री परीक्षा में सफल 155 अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया था। हालांकि 13 सितंबर तक इन अभ्यार्थियों से प्रत्यावेदन मांगा गया था। पीसीएस की 255 व्यक्तियों के सापेक्ष 5047 अभ्यर्थी मेंस परीक्षा के लिए सफल घोषित किए गए थे।

यह भी पढ़ेंःBhind News: भिंड में श्रद्धालुओं से भरी लोडिंग वाहन पलटी, अब तक इतने लोग घायल 

यूपीपीएससी ने पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा 15 मई को आयोजित की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा के लिए 575660 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन दाखिल किया था, जिनमें से 335077 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता तरीके से तैयारियां की गई हैं। सभी केंद्रों में परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों में सुरक्षा के पर्याप्त इंजताम किए गए हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers