Recruitment will be done on 52699 posts of UP Police Constable

UP Police Bharti 2023 : पुलिस कांस्टेबल के हजारों पदों पर होगी भर्ती, जल्द ही जारी होगी नोटिफिकेशन, यहां देखें चयन प्रक्रिया

UP Police Bharti 2023 Latest Update: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं या 12वीं कक्षा (विशिष्ट भर्ती अधिसूचना के आधार पर) पास होना चाहिए।

Edited By :  
Modified Date: December 9, 2023 / 02:49 PM IST
,
Published Date: December 9, 2023 2:47 pm IST

UP Police Bharti 2023 Latest Update : लखनऊ। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है। यूपी सरकार कांस्टेबल के 52699 पदों पर भर्ती शुरू करने वाली है। इसलिए सभी युवा फॉर्म भरने के लिए तैयार रहे। बता दें कि राज्य सरकार की ओर से जल्द ही नोटिफिकेशन शुरू किया जा सकता है। इतना ही नहीं सब इंस्‍पेक्‍टर के 2469, रेडियो ऑपरेटर के 545, कंप्‍यूटर ऑपरेटर के 2833, जेल वार्डन के 521 पदों पर भर्ती होने वाली है। इसलिए युवा अभी से तैयारी में जुट जाए।

read more : Balrampur News: एक बार फिर की गई हिंदू देवी देवाताओं पर अभद्र टिप्पणी, बजरंग दल व हिंदू परिषद के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए किया थाने का घेराव

UP Police Bharti 2023 Latest Update : बता दें कि फ‍िज‍िकल टेस्‍ट कराने के लिए विभिन्‍न संस्‍थाओं से EOI भेजने के लिए 16 अक्‍टूबर का समय दिया गया था और अब बोर्ड एजेंसी को शार्टलिस्‍ट करने के बाद नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं या 12वीं कक्षा (विशिष्ट भर्ती अधिसूचना के आधार पर) पास होना चाहिए।

 

यहां देखें चयन प्रक्रिया

उत्तरप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए भर्ती बोर्ड द्वारा अभी ये साफ नहीं किया गया है कि आवेदन कब से शुरू होंगे। हालांकि तैयारियों को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि दिवाली से पहले किसी भी दिन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल के पदों पर चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा 300 नंबरों की होगी जिसमें 150 प्रश्‍नों के जवाब देने होंगे।

कैसा होगा फिजिकल टेस्ट?

फ‍िजिकल टेस्‍ट पास करने के लिए पुरुष अभ्‍यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी जबकि महिला उम्‍मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है। शारीरिक परीक्षा के बाद मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers