Free computer courses for 12th pass students: उत्तर प्रदेश। अगर आप भी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और आपके घर का कोई बच्चा 12वीं पास कर चुका है तो ये खबर आपके लिए बड़े काम आएगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्रों को रोजगारपरक कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि पांच अगस्त से बढ़ाकर 12 अगस्त कर दी है।
12 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन
दरअसल, ‘ओ’ लेवल और ‘ट्रिपल सी’ कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन की यह प्रक्रिया शुरू की गई है। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बताया कि अभ्यर्थी पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट backwardwelfareup.gov.in पर जाकर पोर्टल obccomputertraining.upsdc.gov.in पर 12 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
जमा करने होंगे ये दस्तावेज
फ्री में कंप्यूटर कोर्स में आवेदन करने के लिए शैक्षिक और अन्य आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना अनिवार्य है। साथ ही हार्ड कॉपी संबंधित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करनी होगी। पहले आवेदन की अंतिम तिथि पांच अगस्त निर्धारित थी, जिसे छात्रों के हितों को देखते हुए बढ़ाया गया है। प्रशिक्षणार्थियों के चयन के बाद 27 अगस्त से उनके प्रशिक्षण की शुरुआत होगी।निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण डॉ. वंदना वर्मा ने बताया कि संशोधित समय-सारिणी पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट और कंप्यूटर प्रशिक्षण पोर्टल पर उपलब्ध है।
पात्रता
योजना के पात्रता मानदंड के मुताबिक, अभ्यर्थी को इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए। प्रदेश के पंचायतीराज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि बायोमीट्रिक हाजिरी की व्यवस्था छात्रों की बेहतरी के लिए है, न कि परेशानी के लिए। मदरसों में चरणबद्ध तरीके से यह व्यवस्था कड़ाई से लागू की जाए।