UP Board Exam 2024 Datesheet: क्या आप भी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए डेटशीट को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि UPMSP जल्द ही यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी कर देगा।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये दिसंबर में जारी हो सकती है।
बता दें कि अन्य बोर्ड की तरह यूपी बोर्ड परीक्षा भी फरवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में या मार्च के पहले हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। अधइक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 से जुड़ी सभी डिटेल्स ले सकते हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं प्री बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर चुका है। बता दें कि प्री बोर्ड एग्जाम स्कूल 13 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक होगा। वहीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों में होगी, जिसकी मुख्य तारीख 25 जनवरी से 1 फरवरी 2023 तक और फिर 2 फरवरी से 9 फरवरी 2024 तक है।