Tripura Cabinet approves filling up of 253 posts

latest govt job: राज्य मंत्रिमंडल ने अलग अलग विभागों में 253 पदों को भरने की मंजूरी दी, देखें ​

Tripura Cabinet approves filling up of 253 posts : त्रिपुरा मंत्रिमंडल ने विभिन्न विभागों में 253 पदों को भरने की मंजूरी दी

Edited By :  
Modified Date: November 19, 2024 / 11:34 PM IST
,
Published Date: November 19, 2024 11:00 pm IST

अगरतला: Tripura Cabinet approves filling up of 253 posts त्रिपुरा मंत्रिमंडल ने मत्स्य अधिकारी, शारीरिक शिक्षा शिक्षक और कनिष्ठ शारीरिक प्रशिक्षक के 253 पदों को भरने की मंजूरी दी है। एक वरिष्ठ मंत्री ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मत्स्य विभाग मत्स्य अधिकारी (श्रेणी प्रथम) के 53 पदों को भरेगा, जबकि स्कूल शिक्षा विभाग 125 शारीरिक शिक्षा अध्यापकों की भर्ती करेगा तथा युवा मामले एवं खेल विभाग 75 कनिष्ठ शारीरिक प्रशिक्षकों की नियुक्ति करेगा।

परिवहन मंत्री सुशांत चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को इन तीन विभागों में 253 पदों को भरने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘अब संबंधित विभाग मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुसार आगे बढ़ेगा। मत्स्य अधिकारियों की भर्ती के मामले में मत्स्य विभाग उम्मीदवारों के चयन के सिलसिले में लिखित परीक्षा आयोजित करने के लिए त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (टीपीएससी) से संपर्क करेगा।’’

चौधरी ने कहा कि मंत्रिमंडल ने ‘त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर)’ और पुलिस कर्मियों की राशन राशि और परिधान भत्ते में वृद्धि की मुख्यमंत्री माणिक साहा की घोषणा को भी मंजूरी दी।

मुख्यमंत्री ने एक नवंबर को टीएसआर और पुलिस के लिए राशन राशि 10,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये प्रति वर्ष और वर्दी भत्ता 7,500 रुपये से बढ़ाकर 9,500 रुपये प्रति वर्ष करने की घोषणा की थी।

read more: भारत का आत्मविश्वास डगमगाया हुआ है लेकिन आस्ट्रेलिया उन्हें हल्के में नहीं लेगा: लाबुशेन

read more: ट्रंप खुद को एक कुशल ‘सौदागर’ मानते हैं, लेकिन पश्चिम एशिया में उनकी राह आसान नहीं

 
Flowers