Punjab Patwari Recruitment 2022 : मध्य प्रदेश के के बाद एक और राज्य में पटवारी के पदों पर भर्ती का ऐलान हो गया है. पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने भी पटवारी के 710 रिक्त पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह भर्ती पंजाब के रेवन्यू एंड रिहैबिलेशन डिपार्टमेंट में होगी. पीएसएसएसबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पटवारी पदों पर सीधी भर्ती के लिए डिटेल नोटिफिकेशन जारी होने के साथ आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. इसके लिए आवेदन PSSSB की वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर ऑनलाइन करना होगा. डिटेल नोटिफिकेशन में योग्यता मापदंड, वैकेंसी ब्रेक-अप, अप्लीकेशन लिंक सहित अन्य जानकारियां मिलेंगी.
यह भी पढ़े: टाटा स्टील पुरुष विश्व कप के लिए हॉकी इंडिया का आधिकारिक साझेदार बना
पंजाब पटवारी भर्ती 2022 जाने क्या है शैक्षिक योग्यता
Punjab Patwari Recruitment 2022 -2023: पंजाब में पटवारी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी डिसिप्लिन में कम से कम बैचलर डिग्री होनी चाहिए. डिटेल जानकारी नोटिफकेशन जारी होने के बाद मिलेगी. साथ ही कम से कम 120 घंटे का कंप्यूटर कोर्स भी किया होना चाहिए. या ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
जाने क्या है आयु सीमा
Punjab Patwari Recruitment 2022 : पंजाब में पटवारी भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 37 साल है. अधिकतम उम्र सीमा में अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल, दिव्यांग को 10 साल, तलाकशुदा या विधवा महिलाओं को 40 साल की छूट मिलेगी.
पंजाब में पटवारी की सैलरी
10,300 – 34,800 + 3200 प्रति माह का ग्रेड पे