Tesla Recruitment for India| Photo Credit: tesla.com
Tesla Recruitment for India: अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारत में 13 पदों के लिए भर्ती निकाली है। बता दें कि, ये भर्तियां कस्टमर सर्विस, सेल्स, डिलीवरी ऑपरेशन्स और टेक्निकल सपोर्ट से जुड़ी हैं। ध्यान दें कि, मुंबई और दिल्ली में सर्विस टेक्नीशियन और एडवाइजरी से जुड़े पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जबकि कस्टमर एंगेजमेंट मैनेजर और डिलीवरी ऑपरेशंस स्पेशलिस्ट के पद मुंबई के लिए हैं। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिकारिक साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
टेस्ला ने भारत में इन पदों पर शुरू की भर्ती प्रक्रिया
एलन मस्क और पीएम मोदी की मुलाकात से लगे थे कयास
बता दें कि, टेस्ला के CEO एलन मस्क (Elon Musk) और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछली मुलाकात के बाद से ही आशंका जताई जा रही थी कि, कंपनी भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की प्लानिंग कर रही है। वहीं, अब भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद यह लगभग तय हो गया है कि टेस्ला जल्द ही भारत में अपना रिटेल सेल्स ऑपरेशन शुरू कर सकती है।