Teacher Recruitment 2023 शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं का सपना अब जल्दी ही पूरा होने वाला है। दरअसल, झारखण्ड सरकार की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिले में संचालित उत्कृष्ट विद्यालयों में इन दिनों शिक्षक पदों पर बंपर भर्ती निकली है। यहां स्नातक शिक्षक एवं स्नातकोत्तर प्रिशिक्षित शिक्षिकों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। ये भर्ती उत्कृष्ट विद्यालयों एवं प्रखण्ड स्तरीय आदर्श विद्यालयों के लिए होगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख 20 फरवरी 2023 निर्धारित है।
Read More : सौंदर्या शर्मा का नया रंग रूप देख उड़े फैंस के होश
Teacher Recruitment 2023 पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट, jamshedpur.nic.in पर जारी विज्ञापन के अनुसार विभिन्न विषयों के लिए 59 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) और 98 ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) समेत कुल 157 शिक्षकों की संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है, जिसके लिए अप्लीकेशन फॉर्म इस अधिसूचना में ही दिया गया है। उम्मीदवारों को इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए अधिसूचना में दिए गए पते रजिस्टर्ड डाक से जमा कराना होगा। साधारण डाक से भेजे गए आवेदन स्वीकर नहीं किए जाएंगे।
Read More : शादी के 12 साल बाद बनी मां, दूध पिलाते समय हो गई डेढ़ माह की बच्ची की मौत, मां ही निकली आरोपी
झारखण्ड टीजीटी, पीजीटी भर्ती 2023 अधिसूचना के अनुसार पीजीटी पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बन्धित विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड होना चाहिए। दूसरी तरफ, टीजीटी के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए।
Follow us on your favorite platform: