Latest TCS Recruitment 2021 : 40000 से अधिक युवाओं को नौकरी देगी यह कंपनी, जानिए पूरा डिटेल | Latest TCS Recruitment 2021 : TCS to employ 40,000 newcomers from campus in 2021-22

Latest TCS Recruitment 2021 : 40000 से अधिक युवाओं को नौकरी देगी यह कंपनी, जानिए पूरा डिटेल

Latest TCS Recruitment 2021 : 40000 से अधिक युवाओं को नौकरी देगी यह कंपनी, जानिए पूरा डिटेल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: July 9, 2021 12:41 pm IST

Latest TCS Recruitment 2021

मुंबई : देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक टीसीएस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कैंपस से 40,000 से अधिक नवागतों को नौकरी देगी। टीसीएस के वैश्विक मानव संसाधन प्रमुख मिलिंद लक्कड़ ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पांच लाख से अधिक कर्मचारियों वाली निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी नियोक्ता कंपनी ने पिछले साल कैंपस से 40,000 स्नातकों को भर्ती किया था और इस बार ये संख्या बेहतर ही रहेगी।

Read More: बीच से चीर दूंगा…वर्दी उतार फिर बताता हूं…पति-पत्नी ने बीच सड़क पर पुलिसकर्मी से की गुंडागर्दी

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से संबंधित प्रतिबंधों के कारण भर्ती करने में कोई कठिनाई नहीं हुई और पिछले साल कुल 3.60 लाख नवागत छात्र एक प्रवेश परीक्षा में आभासी रूप से शामिल हुए। लक्कड़ ने पत्रकारों से कहा, ‘‘भारत में कैंपस से हमने पिछले साल 40,000 लोगों को काम पर रखा था। हम इस साल 40,000 या उससे अधिक लोगों को नियुक्त करेंगे।’’ साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल भर्ती अधिक तेज रहेगी।

Read More: 11 जुलाई से शहर में कर्फ्यू, पुरी में श्रद्धालुओं के बिना रथ यात्रा उत्सव शुरू, सख्त पाबंदियां लगाई गईं

उन्होंने कहा कि इसी तरह कंपनी पिछले साल अमेरिकी कैंपस से भर्ती किए गए 2,000 प्रशिक्षुओं के मुकाबले बेहतर करेगी, हालांकि उन्होंने इन बारे में सटीक संख्या नहीं बताई। कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी एन गणपति सुब्रमण्यम ने कहा कि भारत में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और उन्होंने इनकी लागत को लेकर चिंताओं से भी असहमति जताई। उन्होंने भारतीय प्रतिभा को अभूतपूर्व बताया।

Read More: मौत के बाद के 23 मिनट, राक्षस ले गए थे नरक, फिर जो किया सुनकर दहल जाएगा दिल, मरकर जिंदा हुए शख्स की कहानी

 
Flowers