नईदिल्ली। एनटीए ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2020 के लिए आवेदन फिर से खोल दिए हैं। ऐसे में उन छात्रों के लिए आवेदन का अच्छा मौका है जिन्होंने किसी वजह से पहले आवेदन नहीं किया था। छात्र एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर 24 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कंपलीट एप्लीकेशन फॉर्म 24 मई शाम 5 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे जबकि फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड से (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई/पेटीएम) रात साढ़े 11 बजे तक किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: अब UGC से पूछिए एडमिशन से लेकर एग्जाम तक के सवाल, जारी हुआ ये हेल्पलाइन नंबर
जेईई मेन प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन खुलने की जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘जिन स्टूडेंट्स ने विदेश जाकर पढ़ने का आइडिया ड्रॉप कर दिया है, उन्हें भारत में पढ़ाई का अवसर दिया जा रहा है। मैंने एनटीए को जेईई मेन 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की विंडो फिर से खोलने की सलाह दी थी। जल्दी करें। फॉर्म 24 मई तक उपलब्ध हैं।’
छात्र 19 मई से 24 मई तक JEE (MAINS) के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन पूरा कर जमा कर सकते हैं: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/sXG2tVhCeE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2020
ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, यहां निकली अलग-अलग 1978 पदों पर भ…
एनटीए ने नोटिस में लिखा है, ‘कोरोना वायरस महामारी के चलते बहुत से छात्रों विदेश के कॉलेजों में जाकर पढ़ाई करने का आइडिया छोड़ दिया है। ऐसे स्टूडेंट्स की ओर से मिले अनुरोध पर जेईई मेन 2020 की फ्रेश एप्लीकेशन ऑनलाइन विंडो फिर से खोलने का फैसला किया गया है। एनटीए इन स्टूडेंट्स को भारत में ही पढ़ने का अवसर दे रही है। इसके अलावा अन्य स्टूडेंट्स, जो किसी वजह से आवेदन नहीं कर पाए, वह भी आवेदन कर सकते हैं।’
ये भी पढ़ें: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने स्थगित की डीएलएड (D.El.Ed) की परीक्षा, लॉकड…
जेईई मेन परीक्षा 18 जुलाई 2020 से शुरू होकर 23 जुलाई 2020 तक होगी। NIT, IIIT और अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों आदि में बीटेक, बीई कोर्सेज में प्रवेश के लिए जेईई मेन एग्जाम आयोजित होता है। यह साल में दो बार आयोजित होता है। जेईई मेन-1 जनवरी 06 जनवरी से 09 जनवरी के बीच आयोजित हुई थी। परीक्षा परिणाम 17 जनवरी और 23 जनवरी को घोषित किया गया था।
ये भी पढ़ें: CBSE ने जारी की कक्षा 12वीं और 10 वीं परीक्षा की डेट शीट, यहां देखि…
JEE Main – 2 परीक्षा अप्रैल में होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते अब यह जुलाई में होने जा रही है। जुलाई जेईई मेन परीक्षा के बाद दोनों एनटीए स्कोर (जनवरी का जेईई मेन स्कोर और जुलाई का जेईई मेन स्कोर) के आधार पर रैंकिंग तय की जाएगी। जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त को होगा। जेईई एडवांस्ड परीक्षा के जरिए देश के प्रतिष्ठित 23 आईआईटी संस्थानों में एंट्री मिलती है।