SSC JE Recruitment 2024: क्या आपको पास भी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री है और आप किसी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है। दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है। इसमें इच्छुक उम्मीदवार 18 अप्रैल 2024 तक SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कुल 968 पदों पर होगी भर्ती
कर्मचारी चयन आयोग के जूनियर इंजीनियर परीक्षा के तहत जेई के कुल 968 खाली पदों पर भर्तियां होगी। जेई के खाली पदों पर भर्तियां सीमा सड़क संगठन, सैन्य इंजीनियर सेवाएं सहित कई केंद्रीय विभागों में की जाएगी।
उम्मीदवार की योगयता
जेई के इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु सीमा
आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। OBC कैंडिडेट को तीन वर्ष और एससी व एसटी श्रेणी के आवेदक को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
आवेदन शुल्क
SSC JE परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देने होंगे। इसके अलावा SC, ST और दिव्यांग वर्ग के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
कैसे होगा चयन
जूनियर इंजीनियर के इन पदों पर चयन पेपर 1 और पेपर 2 परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। पेपर 1 की परीक्षा 4 से 6 जून तक आयोजित की जाएगी। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थी पेपर 2 में शामिल होंगे।
कितनी होगी सैलरी
SSC JE Recruitment 2024: चयनित उम्मीदवारों को 35 हाजर 400 रुपए से लेकर 1 लाख 12 हजार 400 रुपए के बीच सैलरी मिलेगी।