SSC has released the schedule of three major recruitment examinations

SSC ने तीन प्रमुख भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है पूरी डिटेल

SSC released schedule of three major recruitment examinations : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने तीन प्रमुख भर्ती परीक्षाओं CHSL टियर-2, एमटीएस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 AM IST
,
Published Date: August 7, 2022 6:05 am IST

नई दल्ली : SSC released schedule of three major recruitment examinations : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने तीन प्रमुख भर्ती परीक्षाओं CHSL टियर-2, एमटीएस पेपर-2 और हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर डिटेल में परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं। साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं। कैलेंडर के अनुसार, सीएचएसएल टियर-2 परीक्षा 18 सितंबर को होगी। यह परीक्षा डिस्क्रिप्टिव होगी। आयोग ने सीएचएसएल टियर-1 के रिजल्ट हाल ही में जारी किए थे। टियर-2 परीक्षा के लिए कुल 54104 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट किए गए थे।

यह भी पढ़े : 7 अगस्त 2022 के इन 2 राशियों का भाग्य आज देने वाला है साथ, देखिये क्या कहते हैं आपके सितारे 

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा होगी अक्टूबर में

SSC released schedule of three major recruitment examinations : दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अक्टूबर में होगी। SSC की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, हेड कांस्टेबल मंत्रीस्तरीय भर्ती परीक्षा 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक होगी। परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड मोड मे किया जाएगा। इसके जरिए हेड कांस्टेबल के 835 रिक्त पद भरे जाएंगे।

यह भी पढ़े : गर्भपात पर रोक लगाने वाला इस देश का पहला राज्य बना इंडियाना, जाने कब से लागू होगा प्रतिबंध 

नवंबर में होगी एमटीएस हवलदार भर्ती परीक्षा

SSC released schedule of three major recruitment examinations : SSC की मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) भर्ती 2021 के लिए पेपर-2 परीक्षा का आयोजन 6 नवंबर 2022 को होगा। SSC एमटीएस परीक्षा 2021 पेपर-1 का आयोजन 26 जुलाई तक कंप्यूटर आधारित मोड में किया गया था। पेपर-1 का रिजल्ट जल्द ही आने वाला है। इसमें पास अभ्यर्थी पेपर-2 यानी डिस्क्रिप्टिव पेपर में शामिल होंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers