SSC CGL Tier 1 Marks 2024 Released: नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीजीएल टियर 1 परीक्षा की मार्कशीट जारी कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 1 एग्जाम के अंक देख सकते हैं। साथ ही इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। मार्क्स 31 दिसंबर, 2024 शाम 6 बजे तक तक देखे जा सकते हैं।
बता दें कि, CGL टियर I परीक्षा परिणाम 5 दिसंबर, 2024 को जारी किया गया था। वहीं, अब आयोग की ओर से मार्क्स जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि अंकों की जांच करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2024 तय की गई है। निर्धारित तिथि के बाद संबंधित लिंक पोर्टल से हटा दिया जाएगा। इसलिए समय रहते अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर लें। नीचे हम आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिसके माध्य से आप अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे डाउनलोड करें CGL टियर I का परीक्षा स्कोर कार्ड
SSC CGL Tier 2 Exam Date 2025
सीजीएल टियर 2 एग्जाम डेट की घोषणा भी हो चुकी है। बता दें कि आयोग ने दूसरे चरण की परीक्षा परिणाम जारी करने से पहले ही तिथियों की घोषणा कर दी थी। 18 जनवरी, 2025 से 20 जनवरी, 2025 तक टियर 2 एग्जाम निर्धारित की गई है। इसके लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी की जाएगी। मालूम हो की टियर 1 परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर से 26 सितंबर, 2024 के बीच किया गया था। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 17 हजार 727 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
अभ्यर्थी SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने अंक चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC CGL टियर 1 परीक्षा का कटऑफ हर साल परीक्षा के कठिनाई स्तर, रिक्तियों की संख्या, और उम्मीदवारों की परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है। आमतौर पर, सामान्य वर्ग के लिए SSC CGL टियर 1 का कटऑफ 130 से 150 अंकों के बीच रहता है।
SSC CGL टियर 1 परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 30 फीसदी अंक हासिल करने होंगे. इससे कम मार्क्स होने पर अभ्यर्थी को फेल घोषित कर दिया जाएगा
मार्क्स 31 दिसंबर, 2024 को शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।
टियर 1 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को टियर 2 परीक्षा में शामिल होना होगा।
MPPSC Exam Dates: फरवरी में वन सेवा तो जून में…
6 hours ago