SSC CGL Notification 2024

Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी के लिए मारामारी! 17 हजार पदों के लिए आए 30 लाख आवेदन, जानें किस राज्य में हैं सबसे ज्यादा उम्मीदवार?

Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी के लिए मारामारी! 17 हजार पदों के लिए आए 30 लाख आवेदन, जानें किस राज्य में हैं सबसे ज्यादा उम्मीदवार?

Edited By :  
Modified Date: August 28, 2024 / 04:40 PM IST
,
Published Date: August 28, 2024 4:40 pm IST

SSC CGL Notification 2024: आजकल हर कोई सरकारी नौकरी की चाह रखता है। बढ़ती आबादी और कॉम्पिटिशन के दौर में सरकारी तो छोडिए प्राइवेट जॉब पानी भी मुश्किल हो गया है। कहीं सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी निकली नहीं की लाखों लोग उसमें आवेदन करने के लिए झूम पड़ते हैं। ऐसा ही हाल कर्मचारी चयन आयोग (SSC CGL) का हैं, जहां महज 17 हजार पदों के लिए 30 लाख आवेदन आए है।

Read More : Reliance Jio New Recharge Plan: जियो यूजर्स की मौज ही मौज… लॉन्च हुआ नया प्लान, मिलेगा 13 OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस

सितंबर में होगी परीक्षा

बता दें कि समय समय पर कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्‍जामिनेशन (CGL)कराया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से भारत सरकार के शीर्ष मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में विभिन्न पदों पर समूह बी और सी अधिकारियों की भर्तियां होती हैं। कर्मचारी चयन आयोग (SSC CGL) की परीक्षा सितंबर महीने में होनी है। अंदाजा गलाया जा रहा है कि ये परीक्षाएं 9 से 26 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी। इसके लिए एडमिड कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Read More: Unified Pension Scheme Rules: UPS चुनते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने! 

किस राज्य से आए सबसे अधिक आवेदन
कर्मचारी चयन आयोग ने कुल 17 हजार 727 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। SSC CGL टीयर वन की परीक्षा के लिए देश भर से 30 लाख आवेदन आए हैं। इस बार उम्मीदवारों की संख्‍या में काफी बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा आवेदन उत्तर प्रदेश और बिहार से आए हैं। हैरानी होगी कि आवेदन करने वालों में 6 लाख 16 हजार 306 अभ्‍यर्थी सिर्फ उत्‍तर प्रदेश के हैं। वहीं दो लाख 65 हजार 276 उम्‍मीदवार बिहार से। दोनों राज्‍यों के अभ्‍यर्थियों को मिला दें तो लगभग 35% आवेदक इन्‍हीं दो राज्‍यों से हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 
Flowers