CAPF and Sub Inspector Bharti 2024: लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। कर्मचारी चयन आयोग ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दी है। जिसके मुताबिक सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) और दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 1,776 पदों पर भर्ती निकली है। इसले लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इच्छुक उम्मीदवार 15 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
CAPF and Sub Inspector Bharti 2024: सब इंस्पेक्टर एग्जीक्यूटिव के लिए पुरुष उम्मीदवारों के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। भारत, भूटान, नेपाल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सब इंस्पेक्टर जीडी के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।
CAPF and Sub Inspector Bharti 2024: निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है। सरकारी नियमों के तहत उम्र में छूट प्रदान किया जाएगा। एससी/एसटी कैंडीडेट्स को 5 वर्ष, ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष और एक्स सर्विसमैन को 3 वर्ष की छूट उम्र मिलेगी।
CAPF and Sub Inspector Bharti 2024: उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। आवेदन शुल्क 100 रुपये है।
– आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://ssc.nic.in पर जाएं।
– होमपेज पर “Apply Online” के लिंक पर क्लिक करें।
– ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में सारी जानकारी सही-सही दर्ज करें।
– यदि नए उम्मीदवार हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन करें, तभी लॉग इन कर पाएंगे।
– फॉर्म भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों को जमा करें। फीस का भुगतान करें।
– फॉर्म को जमा करें। भविष्य के संबंध में आप फॉर्म का प्रिन्ट आउट भी अपने पास रख लें।
ये भी पढ़ें- Vivo New Phone: 22 फरवरी को आ रहा Vivo का मिड रेंज फोन धांसू फोन, ये फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश
Sarkari Naukri 2025: अब 12वीं पास युवा भी कर सकेंगे…
20 hours ago