नई दिल्ली : बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने विधि विभाग में 25 वरिष्ठ स्तर के पदों के लिए बृहस्पतिवार को आवेदन मांगे। भर्ती अभियान से सेबी की नियामक भूमिका को तेजी से और अधिक प्रभावी ढंग से निष्पादित करने के लिए कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
Read More : CG: आसमान से बरस रही मौत, गाज गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश से बचने लिया था पेड़ का सहारा
सेबी ने सार्वजनिक अधिसूचना में विधि विभाग में ग्रेड ए अधिकारी (सहायक प्रबंधक) पद के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदक ऑनलाइन माध्यम से नौ जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। सेबी इन पदों पर भर्ती के लिए अगस्त-सितंबर के दौरान ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगा। इस पद पर आवेदन के लिए आवेदकों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से विधि में स्नातक होना अनिवार्य है।