SBI Latest Vacancy 2024 : SBI ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, यहां देखें पूरी जानकारी

SBI Latest Vacancy 2024 : भर्ती अभियान के जरिए बैंक में 1040 पदों पर भर्ती की जानी है!Sarkari Naukari 2024 | Government Job Latest Update

  •  
  • Publish Date - July 24, 2024 / 09:34 PM IST,
    Updated On - July 24, 2024 / 09:34 PM IST

नई दिल्ली। SBI Latest Vacancy 2024 : SBI ने 1000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। ये भर्ती स्पेशल कैडर ऑफिसर पोस्ट के लिए है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। याद रहे कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती अभियान के जरिए बैंक में 1040 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन आज यानी 19 अप्रैल से शुरू हो गई है, जो 8 अगस्त तक चलेगी।

read more : Nissan Electric Car : निसान लॉन्च करने जा रही धांसू इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज करने पर मिलेगा 513KM सफर का आनंद, कमाल के हैं फीचर्स 

पदों की जानकारी

सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड): 2 पद

सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट): 2 पद
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी)- 1 पद
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (बिजनेस)- 2 पद
रिलेशनशिप मैनेजर- 273 पद
वीपी वेल्थ- 643 पद
रिलेशनशिप मैनेजर- टीम लीड- 32 पद
रिजनल हेड- 6 पद
इंवेस्टमेंट स्पेश्लिस्ट- 30 पद
इंवेस्टमेंट ऑफिसर- 39 पद

पात्रता

सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड) पद के लिए सरकारी यूनिवर्सिटी या फिर संस्थान या फिर CA/CFA से MBA/PGDM/PGDBM डिग्री
सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) पद के लिए सरकारी यूनिवर्सिटी या फिर संस्थान से ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन इन कॉमर्स/फाइनेंस/इकोनॉमिक्स.मैनेजमेंट/मैथमेटिक्स/स्टैटिक्स
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी) पद के लिए MBA/MMS/PGDM/ME/M.Tech./BE/B.Tech./PGDBM की डिग्री
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (बिजनेस) पद के लिए MBA/PGDM/PGDBM डिग्री
रिलेशनशिप मैनेजर, वीपी वेल्थ, रिलेशनशिप मैनेजर- टीम लीड, रिजनल हेड पदों के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री
इंवेस्टमेंट स्पेश्लिस्ट, इंवेस्टमेंट ऑफिसर पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से MBA/PGDM/PGDBM की डिग्री।

चयन प्रक्रिया

चयन शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार-सह-सीटीसी वार्ता के आधार पर होगा। साक्षात्कार 100 अंकों का होगा। साक्षात्कार में अर्हता प्राप्त करने के लिए अंक बैंक द्वारा तय किए जाएंगे।

सेलेक्शन हेतु मेरिट लिस्ट केवल इंटरव्यू में मिले नंबरों के आधार पर घटते हुए क्रम में तैयार की जाएगी। यदि एक से अधिक उम्मीदवार कट-ऑफ अंक (कट-ऑफ बिंदु पर सामान्य अंक) हासिल करते हैं, तो ऐसे अभ्यर्थियों को उनकी आयु के अनुसार घटके क्रम में मेरिट में स्थान दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क (गैर-वापसी योग्य) सामान्य/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 750/- है और एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क/सूचना शुल्क नहीं है। शुल्क का भुगतान वहां उपलब्ध भुगतान गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा। भुगतान स्क्रीन पर पूछी गई जानकारी प्रदान करके डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग आदि का उपयोग करके किया जा सकता है। ऑनलाइन भुगतान के लिए लेनदेन शुल्क, यदि कोई हो, उम्मीदवारों द्वारा वहन किया जाएगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp