नई दिल्ली। तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम लिमिटेड ने अपरेंटिस के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर 2021 से जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि में 3 दिनों का समय शेष हैं। ऐसे में जिन अभ्यर्थियो ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट अभ्यर्थी www.tnstc.in के जरिए 31 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
पढ़ें- कर्मचारी को नौकरी से निकालना पड़ा भारी!, डिप्रेशन में था कर्मचारी.. कंपनी अब देगी 51 लाख!
शैक्षणिक योग्यता
ग्रेजुएट अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास संबंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. वहीं डिप्लोमा अपरेंटिस के पदों के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित स्ट्रीम में डिप्लोमा होना चाहिए.
पढ़ें- चिकन विंग्स के ऑर्डर में परोस दिया मुर्गे का पूरा सिर.. महिला की निकल गई चीख
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 15 वर्ष से 24 के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आय़ु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है.
पढ़ें- अभिनेता पुनीत राजकुमार के माथे को चूमकर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दी अंतिम विदाई
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
पढ़ें- दिवाली से पहले यहां के 14 जिलों में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर लगाई गई रोक.. जानिए
बता दें कि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2021 था, जिसे 15 दिनों के लिए आगे बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2021 कर दिया गया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को पढ़कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
रिक्त पदों की संख्या
ग्रेजुएट अपरेंटिस – 92 पद
डिप्लोमा अपरेंटिस – 144 पद