Sarkari Naukri For 12th Pass: DU में 12वीं पास के लिए नौकरी पाने का गोल्डन चांस, 60 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, फटाफट कर लें अप्लाई

Sarkari Naukri For 12th Pass: DU में 12वीं पास के लिए नौकरी पाने का गोल्डन चांस, 60 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, फटाफट कर लें अप्लाई

  •  
  • Publish Date - September 28, 2024 / 03:35 PM IST,
    Updated On - September 28, 2024 / 03:35 PM IST

Sarkari Naukri For 12th Pass: अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम आने वाली है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 9 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट www.ucms.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Read More: Govt Job for 10th Pass: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, हर महीने मिलेगी 35 हजार सैलरी, जानें सिलेक्शन प्रोसेस

कुल कितने पदों पर होगी भर्ती

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जूनियर असिस्टेंट के 29 पदों पर भर्ती निकाली है।

उम्मीदवार की योग्यता

दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही उनके पास कंप्यूटर की अच्छी समझ और टाइपिंग में अच्छी स्पीड होनी चाहिए।

उम्मीदवार की आयु सीमा

जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 27 साल तक होनी चाहिए। हालांकि, ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए विशेष रूप से छूट रखी गई है।

कैसे होगा चयन

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा देनी होगी, उसे पास करने वाले फिर टाइपिंग टेस्ट देंगे, उसके बाद एक डिक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट भी किया जाएगा। आखिरी में सभी परीक्षाओं के आधार पर एक फाइनल आंसर की जारी की जाएगी।

Read More: Durga Puja Kab hai: कब है दुर्गा पूजा? कलश स्थापना मुहूर्त से लेकर सिंदूर खेला तक यहां जानें सबकुछ 

आवेदन शुल्क 

आवेदन शुल्क की तक इस भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपए देने हैं और बाकी वर्ग के लोगों के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क है.

कैसे करें आवेदन

  • जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले www.ucms.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद न्यू वैकेंसी के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब अपने मोबाइल नंबर से अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज करें।
  • फिर लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें और अपने जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • अब फॉर्म सबमिट करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
  • इसके बाद आपका फॉर्म आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp