Sarkari Naukri: Bumper recruitment of software professionals in government companies

Sarkari Naukri: सरकारी कंपनियों में सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल की बंपर भर्ती, 30 लाख तक मिलेगी सैलरी, देखिए आधिकारिक नोटिफिकेशन.. जल्द करें आवेदन

Sarkari Naukri: Bumper recruitment of software professionals in government companies

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 02:46 PM IST
,
Published Date: December 3, 2021 12:17 pm IST

Sarkari Naukriनई दिल्ली। सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल्स के लिए मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी का शानदार मौका है। मध्य प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत आने वाले राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड ने सॉफ्टवेयर/आईटी प्रोफेशनल्स की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।

पढ़ें- गुड न्यूज, ठीक इस दिन किसानों के खाते में आ जाएंगे 4000 रुपए, लिस्ट में देखें अपना नाम.. है या नहीं?

MPSEDC में वैंकेंसी का विवरण और सैलरी (प्रति वर्ष)

प्रोजेक्ट मैनेजर – 3 पद, 30 लाख
टेक लीड पीएचपी – 1 पद, 24 लाख
सीनियर डेवेलपर (माइक्रोसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज) – 1 पद, 20 लाख
टेस्टिंग इंजीनियर – 2 पद, 16 लाख
सर्वर ऐडमिनिस्ट्रेटर– 2 पद, 17 लाख
डीबीए MySQL – 1 पद, 24 लाख
डेटाबेस डेवेलपर MySQL – 1 पद, 17 लाख
डेटाबेस डेवेलपर SQL – 1 पद, 17 लाख
जीआइएस डीबीए – 2 पद, 17 लाख
मोबाइल डेवेलपर – 2 पद, 16
पाइथॉन डेवेलपर – 1 पद, 3।6
जावा डेवेलपर – 1 पद, 3।6 लाख

पढ़ें- भीषण सड़क हादसा, दो हिस्सो में बंट गई बोलेरो.. 3 पुलिस जवानों समेत 5 की मौत 

कंपनी की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार जावा, पाइथॉन, मोबाइल एवं डेटाबेस के डेवलपर, टेस्टिंग इंजीनियर, सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर, प्रोजेक्ट मैनेजर सहित विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

पढ़ें- Suzuki Alto: लॉन्चिंग से पहले ऑल्टो की तस्वीरें जारी.. नए लुक में ऐसे आती है नजर

इन सभी पदों पर भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी। यह कॉन्ट्रैक्ट दो साल के लिए होगा। जिसे उम्मीदवार के परफॉर्मेंस और कंपनी की आवश्यकता अनुसार आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

पढ़ें- स्कूल के क्लास में घुसा था तेंदुआ.. परीक्षा देने आए छात्र पर कर दिया हमला

MPSEDC में सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कंपनी की वेबसाइट mpsedc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदन की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2021 है।

 

*IBC24 के समाचार  WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने 🤝🏻 के लिए Click करें*

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers