Sarkari Naukri 2024। UPUMS Bharti 2024: आज के समय में हर कोई सरकारी नौकरी करने की चाह रखता है। अगर आप भी 12वीं पास और ग्रेजुएट हैं तो सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहें हैं तो आपके पास एक गोल्डन चांस हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज, इटावा ने बहुत से पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं, अंतिम तारीख 24 अगस्त 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upums.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
UPUMS की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 82 पदों पर भर्ती होगी। ये पद स्टेनोग्राफर से लेकर फार्मासिस्ट ग्रेड टू, जूनियर मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर, जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट के हैं। इन वैकेंसी के बारे में नीचे डिटेल्स दिए गए हैं-
उम्मीदवार की योग्यता
UPUMS की इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा पदों के हिसाब से अलग-अलग तय किए गए हैं। सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट पद के लिए ग्रेजुएशन किए और कुछ एक्सपीरिंस रखने वाले कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही इन्हें टाइपिंग भी आनी चाहिए। वहीं, स्टेनोग्राफर पद के लिए भी ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जूनियर मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर पद के लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स जिनके पास संबंधित फील्ड में 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स किया हो, वे अप्लाई कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आयु सीमा
UPUMS की इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल तय की गई है।
कैसे होगा चयन
UPUMS की इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवार को परीक्षा देनी होगी। फिलहाल इसकी तारीख अभी नहीं आयी है।
आवेदन शुल्क
UPUMS की इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को 2360 रुपये शुल्क देना होगा। SC, ST कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 1416 रुपये है।
कितनी होगी सैलरी
Sarkari Naukri 2024। UPUMS Bharti 2024: चयन होने पर उम्मीदवार को पदों के हिसाब से सैलरी दी जाएगी। ये पे लेवल 4 से 6 तक है। इसके तहत कैंडिडेट्स को महीने के 25 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 12 हजार रुपये तक सैलरी हर महीने मिलेगी।