Sarkari Naukri 2024: क्या आपने भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर ली है और किसी अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। दरअसल, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में जूनियर एक्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की मुख्य तारीख
AAI भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू हो गई है, जिसमें उम्मीदवार 1 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
बता दें कि यह भर्ती GATE 2024 के माध्यम से की जाएगी। वहीं, एएआई के जूनियर एक्जीक्यूटिव के तहत कुल 490 पदों पर भर्ती की जाएगी है, जिसमें आर्किटेक्चर, सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी में विभाग में विभिन्न पद शामिल है।
जूनियर एक्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग-सिविल): 90 पद
जूनियर एक्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल): 106 पद
जूनियर एक्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स): 278 पद
जूनियर एक्जीक्यूटिव (आर्किटेक्चर): 03 पद
जूनियर एक्जीक्यूटिव (सूचना प्रौद्योगिकी): 13 पद
उम्मीदवार की आयु सीमा
जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष होनी चाहिए। बता दें कि आयु सीमा की गणना 1 मई से की जाएगी। साथ ही सरकारी नियमानुसार आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी।
उम्मीदवार की योग्यता
एक्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग-सिविल): उम्मीदवारों को सिविल में इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में ग्रेजुएट होना चाहिए.
एक्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल): उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.
एक्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स): किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार या इलेक्ट्रिकल में स्पेशलिस्ट होना चाहिए.
एक्जीक्यूटिव (आर्किटेक्ट): उम्मीदवारों के पास आर्किटेक्ट ग्रेजुएट होने के साथ आर्किटेक्ट काउंसिल के साथ रजिस्टर होना चाहिए.
एक्जीक्यूटिव (कंप्यूटर साइंस और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी): किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
कितनी मिलेगी सैलरी
Sarkari Naukri 2024: चयन होने पर उम्मीदवारों को सैलरी के साथ 40,000 रुपये और 3% वृद्धि के साथ 1,40,000 रुपये तक पेमेंट किया जाएगा।
CBSE Exam date sheet 2025: जारी हुआ CBSE परीक्षा का…
18 hours ago