Sarkari Naukri 2024: आज के समय में हर कोई सरकारी नौकरी की चाह रखता है। अगर आप भी इन्ही में से एक हैं तो ये खबर आपके बड़े काम आने वाली है। दरअसल, भारत सरकार के नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने विभन्न पद पर भर्ती निकाली है। खास बात यह है कि इन पदों पर चयन होने पर उम्मीदवारों को 72 लाख रुपये की सालाना सैलरी मिलेगी। इसमें इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर आवेदन करने के साथ इससे जुड़ी सारी जानकारी ले सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन का आखिरी तारीख 18 जुलाई तक ही है।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
NHAI द्वारा 38 पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसमें प्रिंसिपल डीपीआर एक्सपर्ट/सीनियर हाईवे एक्सपर्ट/रोड सेफ्टी एक्सपर्ट/ट्रैफिक एक्सपर्ट/पर्यावरण/वन स्पेशलिस्ट/लैंड एक्वीसेशन एक्सपर्ट/जियोटेक्निकल एक्सपर्ट के 5-5 पद शामिल है। ब्रिज एक्सपर्ट के 2 और टनल एक्सपर्ट के एक पदों पर वैकेंसी निकाली है। सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई है, जिसे आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
आवेदन के लिए योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन/ सिविल इंजीनियरिंग/ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयुसीमा 65 वर्ष निर्धारित की गई है।
कितनी होगी सैलरी
NHAI द्वारा निकाली गई वैकेंसी में अलग-अलग पदों पर अलग-अलग सैलरी निर्धारित की गई है-