Sarkari Naukri 2024: क्या आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। दरअसल, हरियाणा में अटल सेवा केंद्रों पर ऑरेटर पदों पर भर्ती निकली है। हरियाणा के नागरिक संसाधन सूचना विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऑपरेटर के 1500 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है। इसमें इच्छुक उम्मीदवार https://oprecruitment.hppa.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की मुख्य तारीख
इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 25 जून से शुरू हो गई है। ध्यान रहे आप केवल 6 जुलाई तक ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।
उम्मीदवार की योग्यता
अटल सेवा केंद्र ऑपरेटर पद के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए। उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 42 साल होनी चाहिए। उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2024 के आधार पर गणना की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। अटल सेवा केंद्रों पर ऑपरेटर पदों पर भर्ती मासिक पारिश्रमिक आधार पर की जाएगी। यह भर्ती पंचायत में ग्राम सचिव द्वारा दिए गए कार्यों को करने के लिए और ट्रांजिक्शन आधार पर CRID एवं हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण (HPPA) द्वारा प्रदान किए गए कार्यों के लिए की जा रही है। अटल सेवा केंद्र ऑपरेटर (ASKO) राज्य की सभी पंचायतों में होंगे।
आवेदन शुल्क
अटल सेवा केंद्र ऑपरेटर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। यह शुल्क सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए समान है।
कैसे होगा चयन
Sarkari Naukri 2024: इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। परीक्षा में परफॉर्मेंस के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन किया जाएगा।
Follow us on your favorite platform:
Work From Home Jobs in India: घर बैठे ही महीने…
19 hours ago