Sarkari Naukri 2024: Government job opportunity for 12th pass youth

Sarkari Naukri 2024: अब 12वीं पास युवाओं का सपना होगा पूरा, यहां 2 हजार से ज्यादा पदों पर निकली बंपर भर्ती, उम्मीदवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

Sarkari Naukri 2024: अब 12वीं पास युवाओं का सपना होगा पूरा, यहां 2 हजार से ज्यादा पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

Edited By :  
Modified Date: July 27, 2024 / 10:26 AM IST
,
Published Date: July 27, 2024 10:26 am IST

नई दिल्ली: Government job opportunity for 12th pass youth अगर आप 12वीं पढ़े हैं और आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी भर्ती 2024 के 2006 पदों पर भर्ती की नॉटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसकी अंतिम तिथि भी निर्धारित की गई है।

Read More: Aaj Ka Rashifal 27 July 2024: पूरी होगी इन राशि वालों की हर मुराद, खुलेंगे आय के नए स्त्रोत, बस सुबह-सुबह कर लें ये छोटा सा काम

Government job opportunity for 12th pass youth तय तिथि के अनुसार, अभ्यर्थी 17 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त है। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि संशोधन के लिए 27 अगस्त से 28 अगस्त की रात 11 बजे तक वेबसाइट खोली जाएगी। पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा अक्तूबर-नवंबर में प्रस्तावित है। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों और संस्थानों में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और स्टेनोग्रापुर ग्रेड डी की रिक्तियां भरी जाएंगी।

Read More: #SarkarOnIBC24 : महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज का विवादित बयान, कहा-‘हमारी माताएं फिगर मेंटेन करने में लगी हैं’ 

आयु सीमा

एक अगस्त 2024 को 18 से 30 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता –

अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से कम से कम 12वीं पास या उसके समकक्ष शिक्षा प्राप्त किए होना चाहिए। अभ्यर्थियो को स्टेनोग्राफर डी के लिए इंग्लिश में 50 मिनट और हिन्दी में 65 मिनट के हिसाब से ट्रांसक्रिप्शन आनी चाहिए। वहीं ग्रुप सी के लिए इंग्लिश में 40 मिनट और हिन्दी में 55 मिनट ट्रांसक्रिप्शन स्पीड होनी जरूरी है।

चयन प्रक्रिया –

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी, डी के पदों को भरने के लिए कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और स्किल टेस्ट होगा। इन दोनों टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को डोक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू 26 जुलाई 2024
आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अगस्त 2024 (रात 11 बजे तक)
आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख 18 अगस्त 2024
फॉर्म में सुधार 27-28 अगस्त 2024
सीबीटी परीक्षा तिथि अक्टूबर/नवंबर 2024

आवेदन शुल्क

– सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग – 100 रुपये ।
महिलाओं और अन्य आरक्षित वर्ग के लिए कोई फीस नहीं।
करेक्शन फीस- पहली बार करेक्शन करने पर 200/- रुपये और दूसरी बार फॉर्म में करेक्शन करने पर अभ्यर्थियों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp