Sarkari Naukri 2023 : गुजरात हाईकोर्ट ने जिला अदालतों में चौकीदार, वाटर सर्वर, चपरासी, लिफ्टमैन, होम अटेंडेंट, जेल वार्डर और स्वीपर के पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है। गुजरात हाईकोर्ट भर्ती 2023 के अंतर्गत इन पदों पर कुल 1499 वैकेंसी हैं। ये पर चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन करना है। 10वीं पास के लिए यह सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन https://gujarathighcourt.nic.in/ या https://hc-ojas.gujarat.gov.in/ पर जाकर करना होगा। हालांकि अभी इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है।
गुजरात हाईकोर्ट की चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती के लिए उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। जबकि अधिकतम उम्र 33 साल होनी चाहिए, एससी, एसटी, एसईबीसी और इडब्लूएस, महिलाओं को पांच साल की छूट मिलेगी, जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी।
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है, जबकि एससी, एसटी, एसईबीसी, इडब्लूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये हैं। वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए भी आवेदन शुल्क 150 रुपये हैं।
इन पदों पर नियुक्ति होने पर वेतनमान 14800-47100 रुपये होगा।
read more: 12 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आ सकती हैं प्रियंका गांधी, इस कार्यक्रम में करेंगी शिरकत
read more: खुशखबरी! यहां जारी रहेगी बिजली सब्सिडी की योजना, सरकार ने किया ऐलान
Follow us on your favorite platform: