FCI Recruitment 2021: चंडीगढ़। भारतीय खाद्य निगम हरियाणा राज्य में अपने डिपो और कार्यालयों में 380 वॉचमैन की भर्ती करेगा।
पढ़ें- दो बम विस्फोट की चपेट में आई यहां की सेना की बस, 13 की मौत, कई घायल.. बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा
भारतीय खाद्य निगम द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 380 है। इनमें से 178 पद अनारक्षित, एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 72 पद रिक्त हैं। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 102 पद रिक्त और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए रिक्त पदों की कुल संख्या 38 है।
पढ़ें- नहीं रहे पूर्व विधायक नानालाल पाटीदार, 88 वर्ष की उम्र में निधन, सीएम शिवराज ने जताया शोक
18 से 25 वर्ष की आयु के बीच 8वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार 20 अक्टूबर 2021 से fciharyana-watch-ward.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एफसीआई 19 नवंबर, 2021 को आवेदन लिंक को बंद कर देगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 सिंतबर 2021 से की जाएगी।
पढ़ें- देश में 229 दिन में कोरोना के सबसे कम एक्टिव मरीज, 14,623 नए केस, 197 की मौत
आरक्षित वर्गे के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 23,300 से 64,000 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। आयु सीमा और वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे भारतीय खाद्य निगम की ऑफिशियल वेबसाइट fci.gov.in के माध्यम से आवेदन करना होगा। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
पढ़ें- कुशीनगर को एयरपोर्ट की सौगात, प्रधानमंत्री मोदी बोले- किसानों को भी होगा फायदा
वॉचमैन के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 8वीं पास होना चाहिए। एक्समैन उम्मीदवारों को लिए शैक्षिक योग्यता 5वीं पास होनी चाहिए। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और पीईटी के माध्यम से किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।