Indian Navy Recruitment 2021: भारतीय नौसेना ने शामिल होने का अच्छा मौका है। नेवी ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत नाविक पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर, 2021 तक है। उत्तर पूर्व, जम्मू-कश्मीर, अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप और मिनिकॉय द्वीप के उम्मीदवारों के लिए अंतिम तिथि 1 जनवरी, 2022 तक है।
पढ़ें- अब सिर्फ 75 रूपए में रिलायंस Jio का सबसे सस्ता प्लान, मिलेंगे इतने दिन डाटा और कॉलिंग वैधता.. जानिए
भारतीय नौसेना भर्ती के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने एथलेटिक्स, एक्वेटिक्स, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, क्रिकेट, फुटबॉल, कलात्मक जिमनास्टिक्स, हैंडबॉल, हॉकी, कबड्डी, वॉलीबॉल, वेटलिफटिंग, कुश्ती, स्क्वैश, फेंसिंग, गोल्फ, टेनिस, कयाकिंग और कैनोइंग, रोइंग, शूटिंग, सेलिंग और विंड सर्फिंग में अंतर्राष्ट्रीय या जूनियर या सीनियर नेशनल चैंपियनशिप या सीनियर स्टेट चैंपियनशिप या अखिल भारतीय विश्वविद्यालय चैंपियनशिप में भाग लिया हो।
पढ़ें- कम बजट में सबसे सस्ती बाइक.. 83 किमी/लीटर.. भरोसेमंद के साथ मजबूती बेजोड़
कैसे करें आवेदन?
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ साधारण डाक के माध्यम से ‘द सेक्रेटरी, इंडियन नेवी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, इंटरग्रेटेड हेडक्वाटर ऑफ मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस (नेवी) 7वीं मंजिल चाणक्य भवन, नई दिल्ली – 110021 पते पर भेज दें। ध्यान रहे, स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक या कोरियर के माध्यम से प्राप्त आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। शॉर्ट-लिस्टिंग मानदंड उच्च खेल उपलब्धियों पर आधारित होंगे।
पढ़ें- देश में कोरोना के 7,774 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 93,277 हुई, 560 दिनों में सबसे कम
वेतन और भत्ते
सिलेक्शन होने के बाद शुरुआती ट्रेनिंग पीरियड के दौरान 14,600 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। ट्रेनिंग के बाद, उन्हें डिफेंस पे मैट्रिक्स लेवल-3 के तहत 21,700 रुपये से 43,100 रुपये तक प्रतिमाह वेतन के साथ एमएसपी 5200 रुपये प्रति माह और डीए (जैसा लागू हो) का भुगतान मिलेगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास या समकक्ष परीक्षा पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 17 वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष तक होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए भारतीय नौसेना भर्ती नोटिफिकेशन लिंक पर विजिट कर सकते हैं।