www.rrbmumbai.gov.in 2024 Recruitment: रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने ग्रुप ‘सी’ और ग्रुप ‘डी’ के विभिन्न पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसकी अंतिम तारीख 19 अक्टूबर तय की गई है। ऐसे में इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार की आयु सीमा
रेलवे भर्ती सेल द्वारा आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया के लेवल 2 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, लेवल 1- के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष होनी चाहिए।
उम्मीदवार की योग्यता
रेलवे भर्ती सेल द्वारा आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए और उनके पास आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
कितनी होगी सैलरी
RRC भर्ती 2024 के तहत ग्रुप ‘सी’ लेवल-2 पर चयन होने वालों को 7वें सीपीसी के तहत पे मैट्रिक्स के अनुसार 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक सैलरी मिलेगी। वहीं, ग्रुप ‘डी’ लेवल-1: 7वें सीपीसी के तहत पे मैट्रिक्स के अनुसार 18,000 रुपये से 56,900 रुपये तक सैलरी मिलेगी।
आवेदन शुल्क
RRC भर्ती 2024 के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को नीचे बताए गए आवेदन शुल्क के अनुसार की एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी.
रेलवे भर्ती सेल द्वारा आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदकों को श्रेणी के अनुसार अलग-अलग आवेदन शुल्क देने होंगे।
कैसे होगा चयन
रेलवे भर्ती सेल द्वारा आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।