RPSC School Lecturer Recruitment update

RPSC School Lecturer Recruitment: स्कूल टीचर के 2202 पदों के लिए भर्ती, आवेदन के लिए मात्र एक सप्ताह का समय बाकी

RPSC School Lecturer Recruitment: अभ्यर्थी ध्यान दें: फॉर्म भरने में देरी न करें, क्योंकि अंतिम तिथि 4 दिसंबर है। अपनी योग्यता और पसंद के अनुसार विषयों का चयन कर समय पर आवेदन करें।

Edited By :   Modified Date:  November 27, 2024 / 05:24 PM IST, Published Date : November 27, 2024/5:24 pm IST

जयपुर: RPSC School Lecturer Recruitment 2024, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा स्कूल व्याख्याता भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है। 24 विषयों में 2202 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन अभ्यर्थी 4 दिसंबर 2024 की मध्य रात्रि तक आवेदन कर सकते हैं।

आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत इन पदों पर नियुक्ति के लिए विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। शैक्षणिक योग्यता, वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया व अन्य विवरणों के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर निर्देशित किया गया है।

आयोग सचिव ने बताया कि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। परीक्षा तिथियां व स्थान की जानकारी अभ्यर्थियों को बाद में उपलब्ध करवाई जाएगी।

विषयवार पदों का विवरण:

विषय पदों की संख्या
हिंदी 380
कॉमर्स 340
अंग्रेजी 325
संस्कृत 64
राजस्थान 7
पंजाबी 11
उर्दू 26
इतिहास 90
राजनीतिक विज्ञान 225
भूगोल 210
अर्थशास्त्र 35
समाजशास्त्र 16
होम साइंस 16
केमिस्ट्री 36
भौतिक विज्ञान 147
गणित 153
जीव विज्ञान 67
ड्राइंग 35
म्यूजिक 6
कोच (रेसलिंग) 1
कोच (खो-खो) 1
कोच (हॉकी) 1
कोच (फुटबॉल) 1
शारीरिक शिक्षा 37

अभ्यर्थी ध्यान दें: फॉर्म भरने में देरी न करें, क्योंकि अंतिम तिथि 4 दिसंबर है। अपनी योग्यता और पसंद के अनुसार विषयों का चयन कर समय पर आवेदन करें।

read more:  एआई, जेनएआई बनेंगे ‘गेम चेंजर’, सर्वव्यापी असर देखने को मिलेगाः एनटीटी

read more:  ‘जितना संभव हो उतने गांवों’ को ‘संवेदनशील क्षेत्रों’ की सूची से हटाया जाए: गोवा सरकार