RPSC Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (PTI) और लाइब्रेरियन (Librarian) पदों पर भर्ती प्रक्रिया कल से शुरू हो रही है। आवेदन RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट SSO पोर्टल पर जाकर sso.rajasthan.gov.in पर जाकर भर सकेंगे। वहीं, इच्छुक उम्मीदवार कल यानी 12 मार्च 2024 से लेकर 10 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई संस्कृत शिक्षा (कॉलेज) विभाग में कुल 40 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (PTI) के 20 पद और लाइब्रेरियन के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आवेदन की मुख्य तारीख
उम्मीदवार कल यानी 12 मार्च 2024 से लेकर 10 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार की योग्यता
PTI के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ फिजिकल एजुकेशन एन्ड स्पोर्ट्स या फिजिकल एजुकेशन या स्पोर्ट्स साइंस में मास्टर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने NET/ SLET/ SET एग्जाम पास किया हो। वहीं, लाइब्रेरियन पदों के लिए अभ्यर्थियों को लाइब्रेरी साइंस/ इन्फॉर्मेशन साइंस/ डॉक्युमेंटेशन साइंस में मास्टर डिग्री 55 प्रतिशत अंकों के साथ प्राप्त किए होने चाहिए। अभ्यर्थी का NET/ SLET /SET एग्जाम पास होना अनिवार्य है।
उम्मीदवार की आयु सीमा
RPSC Recruitment 2024: PTI और लाइब्रेरियन को पदों पर आवदेन के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। वहीं, उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।