Roadways Vacancy 2024: रोडवेज भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, राज्य सड़क परिवहन निगम राजस्थान की ओर से अप्रेंटिसशिप के पदों के लिए नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत मैकेनिकल डीजल के रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें इच्छुक उम्मीदवार RSRTC की आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की मुख्य तारीख
रोडवेज डिपो अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 मई से शुरू हो गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि आप केवल 5 जुलाई तक ही इस पद में भर्ता दे लिए अप्लाई कर सकेंगे।
उम्मीदवार की आयु सीमा
रोडवेज डिपो अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष औरअधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तक तय की गई है। बता दें कि अभ्यर्थियों की आयु सीमा की गणना को नोटिफिकेशन में दी गई तिथि को आधार मानकर ज्ञात किया जाएगा। इसके अलावा अभ्यर्थियों को आयु सीमा को प्रमाणित करने के लिए उचित दस्तावेज भी आवेदन फार्म में लगाने होंगे।
उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता
रोडवेज डिपो अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।
कैसे होगा चयन प्रक्रिया
रोडवेज डिपो अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन बिना परीक्षा इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसमें कोई भी लिखित परीक्षा नहीं होगी।