RITES Recruitment 2024 Apply Online: सरकारी कंपनी रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड यानी राइट्स (RITES) में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के पास सुनहरा अवसर है। दरअसल, RITES ने असिस्टेंट हाईवे इंजीनियर, असिस्टेंट ब्रीज/स्ट्रक्चरल इंजीनियर और क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर जैसे पदों के लिए आवदेन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तारीख 6 दिसंबर तय की गई है। ऐसे में इचेछुक एवं योग्य उम्मीदवार RITES की आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
RITES द्वारा निकाले गई इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 60 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें असिस्टेंट हाईवे इंजीनियर के 34 पद, असिस्टेंट ब्रीज/स्ट्रक्चरल इंजीनियर के 6 पद और क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर के 20 पदों को भरा जाना है।
उम्मीदवार की योग्यता
उम्मीदवार की आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 6 दिसंबर 2024 तक RITES भर्ती 2024 अधिकतम 40 साल होनी चाहिए।
RITES के पदों पर कैसे करें आवेदन?
कैसे होगा चयन
RITES Recruitment 2024 Apply Online: इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू राउंड का आयोजन 2 दिसंबर से 6 दिसंबर 2024 तक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। ध्यान रहे इन पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती एक साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी और अगर उनका काम संतोषजनक रहा तो कॉन्ट्रैक्ट की अवधि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। वहीं, मंथली सैलरी 46,000 तक या योग्यता अनुसार तय होगी।
Follow us on your favorite platform: