Result of Scholarship Scheme Selection Examination 2024 released | National Means Cum-Merit Scholarship Scheme

National Means Cum-Merit Scholarship Scheme: छात्रों की बल्ले-बल्ले.. 4 सालों तक पांच हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को मिलेंगे हर महीने एक-एक हजार रुपये, जानें इस योजना के बारें में..

नेशनल मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा 2024 में 1 लाख 2 हजार 355 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 81 हजार 163 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

Edited By :   Modified Date:  July 2, 2024 / 09:38 AM IST, Published Date : July 2, 2024/9:38 am IST

National Means Cum-Merit Scholarship Scheme: जयपुर: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को शिक्षा संकुल में नेशनल मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम चयन परीक्षा 2024 का परिणाम जारी किया।

Result of Scholarship Scheme Selection Examination 2024 released

नेशनल मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा 2024 में 1 लाख 2 हजार 355 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 81 हजार 163 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। राजस्थान राज्य का कोटा 5471 है जिन्हें मेरिट के आधार पर चयनित किया गया।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट में प्रथम स्थान पर रहे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सियोलो की ढाणी, जोधपुर के छात्र भंवरलाल, 91.6 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेरूणा, बीकानेर की छात्रा लीला गोदारा एवं 90 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुन्दाओ जालौर के छात्र सचिन कुमार को मोबाईल पर बधाई दी।

उन्होंने तीनों विद्यार्थियों से उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में संवाद किया। प्रथम स्थान पर रहे भंवरलाल ने बताया कि वह सिविल सर्विसेज में जाना चाहता है, द्वितीय स्थान पर रही लीला गोदारा ने अध्यापक बनने की बात कही और सचिन कुमार ने कलक्टर बनने की इच्छा जताई। वही सोमवार को ही एनएमएमएस प्रचार प्रसार हेतु राष्ट्रीय साधन सह मेधावी छात्रवृत्ति योजना के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

National Means Cum-Merit Scholarship Scheme: इस अवसर पर शासन सचिव, स्कूल शिक्षा श्री कृष्ण कुणाल, विशिष्ट शासन सचिव श्रीमती चित्रा गुप्ता निदेशक, माध्यमिक शिक्षा श्री आशीष मोदी, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा श्री सीताराम जाट, श्रीमती कविता पाठक निदेशक, राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक श्रीमती पूनम प्रसाद सागर सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी जिलों के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व जिला नोडल अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय एनएमएमएस इस कार्यक्रम से ऑनलाइन लिंक के माध्यम से जुड़े रहे। एनएमएमएस प्रभारी व राज्य नोडल अधिकारी श्रीमती कपिला कंठालिया ने बताया कि इस परीक्षा का परिणाम शाला दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा शाला दर्पण के एनएमएमएस टैब में जाकर रिजल्ट ऑप्शन में रोल नंबर व जन्म दिनांक डालने पर अंक तालिका डाउनलोड की जा सकती है। चयनित विद्यार्थियों के आवेदन शीघ्र ही जुलाई में नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर प्रारंभ हो जाएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp