Registration started on the posts of UPPSC Civil Judge: नई दिल्ली। जिन उम्मीदवारों ने सिविल जज की प्री परीक्षा पास कर ली है, वह मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए तैयार हो जाएं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी न्यायिक सेवा सिविल जज मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस भर्ती अभियान से 303 सिविल जज के पद भरे जाएंगे। यूपीपीएससी सिविल जज मेन एग्जाम 23, 24 और 25 मई को होगी। इस परीक्षा के लिए वही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिनका परइ पास हो चूका है। आवेदन प्रक्रिया 8 अप्रैल तक खुली है।
Registration started on the posts of UPPSC Civil Judge: UPPSC सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को आयोजित की गई थी। इसका रिजल्ट 16 मार्च 2023 को घोषित किया गया था। इसमें से 3,145 उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा पास की थी। अब ये उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं प्रारंभिक परीक्षा में शामिल उम्मीदवार 8 अप्रैल तक ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।