recruitment without exam in national housing bank

Sarkari Naukri: राष्ट्रीय आवास बैंक में बिना परीक्षा मैनेजर बनने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम, 1 लाख से अधिक होगी सैलरी

recruitment without exam in national housing bank उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं|

Edited By :  
Modified Date: January 18, 2023 / 08:53 AM IST
,
Published Date: January 18, 2023 8:53 am IST

recruitment without exam in national housing bank: राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) ने जनरल मैनेजर स्केल- VII, डिप्टी जनरल मैनेजर स्केल- VI, असिस्टेंट जनरल मैनेजर स्केल- V, रीजनल जनरल मैनेजर- IV, मैनेजर स्केल – III और डिप्टी मैनेजर स्केल – II के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nhb.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए 14 जनवरी 2023 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुकी है।

NHB के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://nhb.org.in/ के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार इस लिंक NHB Recruitment 2023 Notification PDF पर क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं। NHB Recruitment 2023 के तहत कुल 35 पदों को भरा जाएगा।

Read more: Union Budget 2023: इलाज के बढ़ते खर्च से अब मिलेगी राहत, वित्त मंत्री ने किया ऐलान, बताया क्या होगा खास… 

NHB Recruitment 2023 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 14 जनवरी
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 6 फरवरी

NHB Recruitment 2023 के लिए रिक्ति विवरण

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 35 पदों को भरा जाएगा

NHB Recruitment 2023 के लिए आवेदन शुल्क

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 175/- रुपये
अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 850/- रुपये

NHB Recruitment 2023 के लिए योग्यता मानदंड

recruitment without exam in national housing bank: जनरल मैनेजर फाइनेंस – चार्टर्ड एकाउंटेंट के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट और न्यूनतम 15 वर्ष का अनुभव होना चाहिए
डिप्टी जनरल मैनेजर (प्रोजेक्ट फाइनेंस) – चार्टर्ड एकाउंटेंट के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट और कम से कम 12 साल का अनुभव होना चाहिए
डिप्टी जनरल मैनेजर (क्रेडिट) – सीए के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट और न्यूनतम 12 वर्ष का अनुभव होना चाहिए
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (आईटी) – कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट डिग्री या समकक्ष और बैंकों में कम से कम 10 वर्षों का अनुभव होना चाहिए

Read more: Astro Tips: बरगद के पत्ते के उपाय से चमक उठेगा भाग्य, नौकरी-व्यापार में आ रही परेशानी होगी दूर 

NHB Recruitment 2023 के लिए आयु सीमा

डिप्टी मैनेजर (स्केल – II) – 23 वर्ष से 32 वर्ष
मैनेजर (स्केल – III) – 23 वर्ष से 35 वर्ष
रीजनल मैनेजर (स्केल IV) – 30 वर्ष से 45 वर्ष
सहायक। जनरल मैनेजर (स्केल- V) – 32 वर्ष से 50 वर्ष
उप। जनरल मैनेजर (स्केल – VI) – 40 वर्ष से 55 वर्ष
जनरल मैनेजर (स्केल – VII) – 40 वर्ष से 55 वर्ष
मुख्य अर्थशास्त्री – 62 वर्ष
प्रोटोकॉल ऑफिसर – 64 वर्ष

NHB Recruitment 2023 के लिए वेतन

डिप्टी मैनेजर- 48170 – 1740/1 – 49910 – 1990/10 – 69810
मैनेजर – 63840 – 1990/5 – 73790 – 2220/2 – 78230
रीजनल जनरल मैनेजर- 76010 – 2220/4 – 84890 – 2500/2 – 89890
असिस्टेंट जनरल मैनेजर- 89890 – 2500/2 – 94890 – 2730/2 – 100350
डिप्टी जनरल मैनेजर- 104240 – 2970/4 – 116120
जनरल मैनेजर- 116120 – 3220/4 – 129000

Read more: ‘मैं विराट के 71वें शतक से पहले नहीं करूंगा शादी’, कोहली ने पूरा किया ये वादा, फैन को दिया स्पेशल ‘वेडिंग गिफ्ट’ 

NHB Recruitment 2023 के लिए चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers