BHU Recruitment 2023: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में 60 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन, यहां जानें पूरा डिटेल्स

BHU Recruitment 2023 : आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 3 मई 2023 तय की गई है। वहीं 6 मई तक हार्डकॉपी जमा कर सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - April 26, 2023 / 12:38 PM IST,
    Updated On - April 26, 2023 / 12:39 PM IST

Sarkari Naukari 2023 , BHU Recruitment 2023: यूपी में सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज आ रही है। यहां बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका है, इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर विजिट कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 3 मई 2023 तय की गई है। वहीं 6 मई तक हार्डकॉपी जमा कर सकते हैं।

इस भर्ती में आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का शुल्क तय किया गया है, आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 60 पद भरे जाएंगे। इसमें डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार जैसे कई पद शामिल हैं। इन सभी पदों के लिए आवेदन करने की अलग-अलग योग्यता निर्धारित है। इसके लिए आवेदन करने के पहले अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

आवेदन के लिए योग्यता

जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन / एलएलबी / सीए / एमबीबीएस एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव आवश्यक रूप से होना चाहिए। इसके साथ ही काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 35 से 45 साल के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों के चयन के लिए पदानुसार प्राप्त आवेदनों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा, इंटरेक्शन, प्रेजेंटेशन, स्किल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। सबसे आखिरी में शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट का सत्यापन किया जाएगा।

आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार 03 मई 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को 06 मई 2023 तक रजिस्ट्रार ऑफिस, रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेल, होल्कर हाउस, बीएचयू वाराणसी (यूपी) के पते पर भेजना होगा।

read more: आगामी शिक्षा सत्र की पूर्व तैयारियों के मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों का दल गठित

read more:  अपने ही प्रेमी के पिता के साथ फरार हो गई प्रेमिका, घर पर नहीं रहता था बेटा तो होती थी दोनों की मुलाकात!