पुलिस विभाग में 1 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल | Recruitment of more than 1 thousand posts in police department, see details

पुलिस विभाग में 1 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल

पुलिस विभाग में 1 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:08 AM IST
,
Published Date: December 10, 2019 11:11 am IST

नई दिल्ली। मेघालय ने यूबी सब-इंस्पेक्टर, एमपीआरओ ऑपरेटर कांस्टेबल, अनआर्म्ड ब्रांच कांस्टेबल, आर्म्ड ब्रांच कांस्टेबल, फायरमैन, ड्राइवर के 1015 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2019 है। आवेदन शुल्क 50/- रूपये  रखी गई है। आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी आप आधिकारिक वेब साइट megpolice.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

पढ़ें- सब इंस्पेक्टर की कुल 2745 भर्तियां, देखिए डिटेल

अनआर्म्ड ब्रांच कांस्टेबल – 268

आर्म्ड ब्रांच कांस्टेबल / बीएन कांस्टेबल – 368

यूबी सब-इंस्पेक्टर – 41

फायरमैन (पुरुष) – 37

ड्राइवर – 25

एमपीआरओ ऑपरेटर कांस्टेबल – 21

ड्राईवर कांस्टेबल (पुरुष) – 13

कमांडो कांस्टेबल (पुरुष) – 98

कमांडो कांस्टेबल (महिला) – 41

एसएफ 10 एबी सब-इंस्पेक्टर – 3

सिग्नल ऑपरेटर – 5

फॉलोअर (पुरुष) – 64

फॉलोअर एसएफ 10 (पुरुष) – 10

पढ़ें- सरकार कराएगी पीएससी की कोचिंग, पात्र अभ्यर्थी 12 दिसंबर तक कर सकते …

शैक्षिक योग्यता: यूबी सब-इंस्पेक्टर / एबी सब-इंस्पेक्टर: किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या डिग्री कालेज से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक। अनआर्म्ड ब्रांच कांस्टेबल / फायरमैन (पुरुष) / ड्राइवर / एमपीआरओ ऑपरेटर कांस्टेबल और सिग्नल ऑपरेटर – मेघालय बोर्ड या समकक्ष बोर्ड से मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटरमीडिएट (12वीं) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण

आर्म्ड ब्रांच कांस्टेबल / बीएन कांस्टेबल / ड्राइवर कांस्टेबल (पुरुष) – 9 वीं कक्षा उत्तीर्ण

कमांडो कांस्टेबल (महिला / पुरुष) – मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण

पढ़ें- सरकारी नौकरी, 212 पदों में भर्ती, स्नातक के लिए सुनहरा मौका, लाखों …

आयु सीमा: भर्ती बोर्ड ने विभिन्न पदों के लिए पृथक-पृथक आयु सीमा निर्धारित की है. जो निम्नलिखित है। यूबी एसआई (पुरुष और महिला) और एसएफ 10 एबीएसआई (पुरुष) के लिए: 21 से 27 वर्ष। फालोवर (पुरुष) (एबी / यूबी समूह और एसएफ 10 समूह) के लिए: 18 से 27 वर्ष। कांस्टेबल के लिए: 18 से 21 वर्ष।

पुलिस और आर्मी जवान के बीच जमकर हाथापाई

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/1rnHr-g5A5Q” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>