ओडिशा। आदर्श विद्यालय संगठन प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी के पदों के साथ अन्य पदों के लिए कुल 878 उम्मीदवारों का चयन किया करेगा। हर पद के अनुसार उनकी योग्यता, उम्र सीमा आदि तय की गई है।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की बंपर भर्ती, मिडिल के 5441, प्राइमरी के 4 …
भर्ती में प्रिंसिपल पदों के लिए 145 उम्मीदवार, पीजीटी के लिए 356 और टीजीटी के लिए 258, पीईटी के लिए 59, कंप्यूटर टीचर के लिए 60 पद आरक्षित हैं। हर पद के अनुसार पे-स्केल तय की जाएगी। इसमें प्रिंसिपल पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 67 हजार रुपये पे-स्केल दी जाएगी। वहीं इन पदों को जाति वर्ग के आधार पर भी विभाजित किया गया है।
पढ़ें- एचसीएल करेगा 112 पदों पर भर्ती, 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास के लिए स…
भर्ती में प्रिंसिपल पदों के लिए 32 साल से 50 साल तक के उम्मीदवार, पीजीटी के लिए 21 साल से 32 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। प्रिंसिपल पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को बीएड, टीजीटी के लिए आर्ट्स और साइंस में ग्रेजुएट और पीजीटी के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की बंपर भर्ती, मिडिल के 5441, प्राइमरी के 4 …
प्रिंसिपल पदों पर आवेदन करने के लिए 1500 रुपये और अन्य पदों पर अप्लाई करने के लिए 1000 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, इंटरव्यू और परफोर्मेंस टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।