नई दिल्ली। पोस्टल सर्किल रिक्रूटमेंट के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवक के करीब साढ़े आठ हजार पदों पर भर्ती होगी। उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।इस भर्ती में देश के दो राज्यों में उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसमें तमिलनाडु और ओडिशा शामिल है। अभी तमिलनाडू और ओडिशा राज्य के पोस्टल सर्किल रिक्रूटमेंट की ओर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास किया होना आवश्यक है और उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
पढ़ें-छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय में सहायक ग्रेड-3 के पदों पर सीधी भर्ती, वेतन 195…
तमिलनाडु पोस्टल सर्किल रिक्रुटमेंट- इस भर्ती में तमिलनाडु में 4442 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पेस्केल 10 हजार रुपये होगी। इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 2007, ईडब्ल्यूएस के लिए 498, ओबीसी के लिए 1144, एससी के लिए 574, एसटी के लिए 55 पद आरक्षित है। आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2019 है।
पढ़ें- MPSC में निकली 106 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
ओडिशा पोस्टल सर्किल रिक्रूटमेंट- ओडिशा में 4392 पदों पर उम्मीदवारों का चयन होगा, इसमें अनारक्षित पदों के लिए 1751, ईडब्ल्यूएस के लिए 417, ओबीसी के लिए 474, एससी क लिए 652, एसटी के लिए 952 पद आरक्षित है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2019 है।