नई दिल्ली। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में 396 स्कूल प्रवक्ताओं (स्कूल न्यू) की भर्ती के लिए ऑन लाइन आवेदन मांगे गए हैं। 22 नवंबर आवेदन की आखिरी तारीख है। अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, कामर्स और राजनीति शास्त्र विषय में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। अनुबंध आधार पर नियुक्त होने वाले शिक्षकों को प्रतिमाह 14,500 रुपये तनख्वाह मिलेगी।
पढ़ें- सरकारी नौकरी, यूपीएससी में कई पदों पर निकली भर्ती.. देखिए आवेदन से जुड़ी जानक…
पदों के लिए उम्र सीमा 18 से 45 वर्ष रखी गई है। प्रवक्ताओं की सबसे अधिक भर्ती कामर्स विषय में होगी। इस विषय में 215 प्रवक्ता भर्ती किए जाएंगे। अंग्रेजी, हिंदी और इतिहास विषय में 47-47 और राजनीति शास्त्र विषय में 40 प्रवक्ता भर्ती किए जाएंगे।
पढ़ें- IOCL में अप्रेंटिस के 1520 पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल
भर्ती के तहत सामान्य वर्ग से 154 पद, एससी से 81, एसटी से 12, ओबीसी से 65, इडब्लयूएस से 49, बीपीएल एससी से 13, बीपीएल एसटी से 2, बीपीएल ओबीसी से 12 और फ्रीडम फाइटरों के बच्चों उनके पौत्र-पौत्रियों की सामान्य श्रेणी से 6 और एक-एक पद एससी और ओबीसी से भरा जाएगा। सामान्य श्रेणी के आवेदकों को आवेदन के दौरान 400 रुपये फीस और आरक्षित वर्ग के आवेदकों को 100 रुपये फीस चुकानी होगी।
ट्रेन की एसी कोच में आग लगने से मची अफरा तफरी
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/lpkMgDHFRYM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>