नईदिल्ली। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (NCERT) ने 266 अकादमिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य कैंडिडेट्स 3 अगस्त से पहले NCERT की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों पर भर्ती इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी।
ये भी पढ़ें: 5 जुलाई को होने वाली CTET की परीक्षा स्थगित, CBSE ने जारी की सूचना, बाद में ह…
इन पदों पर हो रही है भर्ती
असिस्टेंट प्रोफेसर 142 पद, एसोसिएट प्रोफेसर 83 पद, प्रोफेसर 38, असिस्टेंट लाइब्रेरियन 2, लाइब्रेरियन 1, कुल पद 266 ।
आवेदन शुल्क: 1000 रुपए
जनरल. ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1,000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी और फिजिकली हैंडिकेप्ड कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। महिला कैंडिडेट्स को भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में संविदा शिक्षकों के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन, …
कौन कर सकते हैं आवेदन ?
प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर : कैंडिडेट का संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ पीएचडी कम्पलीट होना अनिवार्य है।
लाइब्रेरियन : लाइब्रेरी साइंस/ इंफॉर्मेशन साइंस/डॉक्यूमेंटेशन साइंस में न्यूनतम 55% स्कोर के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। साथ ही यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी में बतौर लाइब्रेरियन 10 साल काम करने का अनुभव भी अनिवार्य है। लाइब्रेरियन का अनुभव न होने की सूरत में वे कैंडिडेट्स भी आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास यूनिवर्सिटी में लाइब्रेरी साइंस विषय पढ़ाने का 10 साल का अनुभव है।
असिस्टेंट लाइब्रेरियन: लाइब्रेरी साइंस/ इंफॉर्मेशन साइंस/डॉक्यूमेंटेशन साइंस में न्यूनतम 55% स्कोर के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। यहां अनुभव होना अनिवार्य नहीं है। लेकिन, कैंडिडेट का अकादमिक रिकॉर्ड अच्छा होना जरूरी है।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ें: इस राज्य में भी कॉलेज और यूनीवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित, सीएम ने क…
Bank Job 2024: इस बैंक में 1000 हजार पदों पर…
12 hours ago