Private Job 2024 in Testbook

Private Job 2024 : Testbook में निकली भर्ती, भारी भरकम मिलेगी सैलरी, जल्दी करें आवेदन..

Private Job 2024 : एडटेक कंपनी, Testbook ने सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी एसोसिएट्सट के पद पर है।

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2024 / 04:13 PM IST
,
Published Date: January 24, 2024 4:13 pm IST

Private Job 2024 : नई दिल्ली। बेराजगार बैठे शिक्षित युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका आया है। अब आसानी से युवा प्राइवेट नौकरी भी हासिल कर सकते हैं। एडटेक कंपनी, Testbook ने सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी एसोसिएट्सट के पद पर है और कंपनी को हिंदी सब्जेक्ट के एक्सपर्ट की तलाश है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर SSC GD और अन्य स्टेट एग्जाम्स के लिए कॉन्टेंट बनाने की जिम्मेदार होगी।

read more : Covid-19 Cases in India : तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में सामने आए इतने संक्रमित मरीज, दो लोगों ने तोड़ा दम 

शैक्षणिक योग्यता

परीक्षार्थी को SSC GD या हिंदी स्टेट लेवल एग्जाम (जहां हिंदी सब्जेक्ट हो) के प्रीलिम्स एग्जाम को क्लालिफाई किया होना चाहिए।

अनुभव

इस पोस्ट के लिए फ्रेशर्स और एक्सपीरियंस्ड दोनों प्राकार के कैंडिडेट अप्लाय कर सकते हैं।

 

महत्वपूर्ण जानकारी

डिडेट को ऐसा उत्साही व्यक्ति होना चाहिए, जो भारत में शिक्षा क्षेत्र में बदलाव लाना चाहता है। शिक्षा के प्रति गहरी लगन होनी चाहिए और नई चीजें सीखने की इच्छा होनी चाहिए। समय सीमा से काम पूरा करने के साथ कैंडिडेट को सेल्फ ड्रिवेन, क्रिएटिव और मोटिवेटेड होना चाहिए। टाइम मैनेजमेंट और ऑर्गनाइजेशनल स्किल्स होनी चाहिए। MS ऑफिस (MS वर्ड और MS एक्सेल) का वर्किंग नॉलेज होना चाहिए। अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए।

 

सैलरी

अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Testbook में सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट की सलाना एवरेज सैलरी 4.8 लाख रुपए तक हो सकती है।

 

भूमिका एवं उत्तरदायित्व

 

  • क्वेश्चन के फॉर्म में क्रिएटिव कॉन्टेंट को डेवलप करना, आसानी से समझ आने वाले सॉलुशन को लिखना और इसके साथ SSC GD और हिंदी स्टेट एग्जाम्स के लिए फ्रीलांसर्स के जरिए बनाए गए कॉन्टेंट को रिव्यू करना।
  • SSC GD और हिंदी स्टेट एग्जाम्स में पूछे गए क्वेश्चन्स के लेटेस्ट ट्रेंड्स से अपडेटेड रहने के लिए एग्जाम पैटर्न, क्वेश्चन्स के टाइप और डिफिकल्टी लेवल को एनालाइज करना और रिसर्च करना।
  • क्वेश्चन के साथ-साथ टेस्ट के लिए विभिन्न चैनलों से कलेक्ट किए गए यूजर के फीडबैक पर काम करना।
  • स्टूडेंट प्रिपरेशन साइकिल को समझना और उसके बेस्ट प्रिपरशन के लिए कॉन्टेंट तैयार करना।
  • बेस्ट क्वालिटी कॉन्टेंट के लिए फ्रीलांस कॉन्टेंट डेवलपर्स को ट्रेन और मैनेज करना।
  • यूजर की बेहतर अंडरस्टैंडिंग और इंप्रूवमेंट के लिए टेस्ट को अटेम्प्ट करना और उनको एनालाइज करना।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers