नई दिल्ली। कोल इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रैनी के 1326 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 21 दिसंबर से आवेदन होंगे।
पढ़ें- व्याख्याता पीजीटी एवं शिक्षक के टीजीटी पदों पर भर्ती.. जल्द करें आवेदन
आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2020 होगी। अधिकतम आयुसीमा- 1-4-2020 की स्थिति में 30 वर्ष, ओबीसी को तीन साल व एसीसी, एसटी को 5 साल की छूट मिलेगी।
पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में 1493 पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल
मैनेजमेंट ट्रैनी माइनिंग 288, मैनेजमेंट ट्रैनी इलेक्ट्रिकल 218, मैनेजमेंट ट्रैनी मैकेनिकल 258, मैनेजमेंट ट्रैनी सिविल 68, कोल प्रीपेयरेशन 28, सिस्टम 46, मैटेरियल मैनेजमेंट 28, फाइनैंस एंड अकाउंट्स 254, पर्सनेल एंड एचआर 89, मार्केटिंग एंड सेल्स 23, कम्युनिटी डेवलेपमेंट 26
पढ़ें- सहायक संचालक प्लानिंग की चयन सूची जारी, ऐसे देखें पूरी लिस्ट
इन पदों के लिए बीई, बीटेक, बीएससी, एमबीए, एमसीए उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवदेन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे, जिसकी प्रक्रिया 21-12-2019 से शुरू हो जाएगी। वर्तमान में कुल 1326 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है।
घने कोहरे की वजह से बस और ऑटो में भिड़ंत