District Court Stenographer Vacancy 2024: नई दिल्ली। अगर आप कोर्ट में नौकरी करने की चाह रखते हैं तो ये खबर बिल्कुल आपके लिए ही है। तो कोर्ट में नौकरी करने वाले इच्छुक लोगों के लिए स्टेनोग्राफर पद पर भर्ती निकली है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पानीपत, हरयाणा से यहाँ पर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में स्टेनोग्राफर पद के लिए भर्ती चल रह रही है।
अगर आपको यह नौकरी करना है तो पूरी जानकारी यहां ले सकते हैं। पानीपत जिला न्यायालय में स्टेनोग्राफर भर्ती का आवेदन प्रकिया शुरू हो चूका है तो जल्दी करें आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2024 तक ही रखी गई है। आवेदन करने के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट panipat.dcourts.gov.in की मदद लें सकतें हैं।
स्टेनोग्राफर के पदों पर केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते है, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। यदि आप ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में हैं, तो आप भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इंटरव्यू के दौरान ग्रेजुएशन की डिग्री दिखानी होगी। इसी के साथ उम्मीदवारों को कंप्यूटर ऑपरेशन, वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट आदि के बारे में स्पष्ट ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को स्टेनोग्राफी के बारे में बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए।
स्टेनोग्राफक के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, पानीपत जिला न्यायालय में स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के पद के लिए 9 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन फॉर्म पानीपत जिला न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट panipat.dcourts.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।
Read more: ITR Filing: फॉर्म-16 के बिना भी फाइल कर सकते हैं ITR, बस फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप…
उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर पर शॉर्टहैंड और ट्रांसक्रिप्शन टेस्ट शामिल हैं। इंग्लिश शॉर्टहैंड की गति 80 शब्द प्रति मिनट और ट्रांसक्रिप्शन 20 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
District Court Stenographer Vacancy 2024: आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से हमे पता चला है की अगर आप पानीपत के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में स्टेनोग्राफर बन जातें हैं तो आपका वेतन 25 हजार रुपए प्रति माह होगा।