ITBP Vacancy 2024: नई दिल्ली। पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। अब युवा पुलिस में अपना योगदान दे सकते हैं। बता दें कि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल आईटीबीपी ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन (दर्जी व मोची) के 51 पदों पर भर्ती निकाली है। कांस्टेबल दर्जी के 18 और कांस्टेबल मोची के 33 पद हैं।
इस भर्ती के लिए लिए recruitment.itbpolice.nic.in पर ऑनलाइन आवदेन की प्रक्रिया 20 जुलाई 2024 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2024 तय की गई है। रिक्तियों के 10 प्रतिशत पद पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित रहेंगे। कांस्टेबल दर्जी ट्रेड में 16 पद पुरुषों के लिए हैं और 2 पद महिलाओं के लिए। वहीं कांस्टेबल मोची पद के लिए 28 पद पुरुषों के लिए हैं और 5 पद महिलाओं के लिए है।
योग्यता- 10वीं पास। संबंधित ट्रेड में दो साल का अनुभव। या आईटीआई से एक साल का सर्टिफिकेट व कम से कम एक साल का अनुभव।
आयु सीमा- 18 से 33 वर्ष।
चयन- शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट।
– आईटीबीपी की इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर विजिट करना है।
– इसके होम पेज पर पहले न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर लें।
– रजिस्ट्रेशन होने के बाद कैंडिडेट लॉग इन करके अन्य डिटेल भर सकते हैं।
– लॉग इन करके आप फि आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म दिखेगा। इसे ध्यानपूर्वक भर कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें।
– आखिर में, आपके सामने एप्लीकेशन फीस जमा करने का ऑप्शन दिखेगा, जिसका भुगतान करन के बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
– फॉर्म भरने के बाद इसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।